Bihar Board 12th Sampurn Kranti Objective And Subjective Question 2025: संपूर्ण क्रांति, Chepter-3 Objective और Subjective Question, @Officialbseb.com
Bihar Board 12th Sampurn Kranti Objective And Subjective Question 2025
(3)सम्पूर्ण क्रांति – जय प्रकाश नारायण
1. ‘दलविहीन लोकतंत्र’ किसके मूल उद्देश्यों में है? [2021A, I.A.]
(A) साम्यवाद
(B) मार्क्सवाद तथा लेनिनवाद
(C) समाजवाद
(D) अधिनायकवाद
Ans. (B)
2. ‘जयप्रकाश नारायण’ के बचपन का नाम क्या था? [2020A, I.Sc.]
(A) ददन
(B) बबन
(C) बाउल
(D) दीना
Ans. (C)
3. किसने कहा था-“अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है “?
(A) महात्मा गाँधी
(B) डॉ०० राजेंद्र प्रसाद
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) लालबहादुर शास्त्री
Ans. (C)
4. किस अस्पताल में ‘दिनकर’ का निधन हुआ था?
(A) अपोलो अस्पताल
(B) श्रीराम नर्सिग होम
(C) पी०एम०सी०एच०, पटना
(D) विलिंगडन नर्सिग होम
Ans. (D)
5. जयप्रकाश नारायण को किसका दलाल कहा गया? [2020A, I.A.]
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) जापान
(D) अमेरिका
Ans. (D)
6. जयप्रकाश नारायण के स्वास्थ्य पर निगरानी रखनेवले डॉक्टर का नाम था-
(A) डॉ० रहमान
(B) डॉ० इरफान
(C) डॉ० मकबूल
(D) डॉ० एजाज
Ans. (A)
7. जयप्रकाश जी को किसका भाषण सुनकर अमेरिका जाने की प्रेरणा मिली?
(A) स्वामी रामतीर्थ
(B) स्वामी सत्यदेव
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) स्वामी सहजानंद
Ans. (B)
8. फ्री प्रेस के मालिक कौन थे?
(A) आत्मानंदजी
(B) शिवानंद गोस्वामी
(C) सदानंद जी
(D) शारदानंद गुप्त
Ans. (C)
9. ‘ब्रेन ऑफ बांबे’ किसे कहा जाता था?
(A) उमाशंकर दीक्षित को
(B) शीला दीक्षित को
(C) सुरेन्द्र दीक्षित को
(D) हुदयनारायण दीक्षित को
Ans. (A)
10. जयप्रकाश नारायण ने आई०एस-सी० की परीक्षा कहाँ से पास की?
(A) पटना कॉलेज
(B) पटना साइंस कॉलेज
(C) हिन्दु विश्वविद्यालय
(D) बिहार विद्यापीठ
Ans. (D)
11. लेनिन की मृत्यु कब हुई थी?
(A) 1925 में
(B) 1932 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में
Ans. (D)
12. जयप्रकाशजी मार्क्सवादी कब बने?
(A) 1928 में
(B) 1927 में
(C) 1938 में
(D) 1924 में
Ans. (D)
13. फणीश्वरनाथ रेणु’ की पुस्तक है-
(A) सत्यकाम
(B) कुरुक्षेत्र
(C) उस जनपद का कवि हूँ
(D) मैला आँचल
Ans. (D)
14. 1974 में बिहार प्रदेश के मुख्यमंत्री कौन थे?
(A) कृष्णवल्लभ सहाय
(B) अब्दुल गफूर
(C) अनुग्रहनारायण सिंह
(D) महामाया प्रसाद
Ans. (B)
15. किसे ‘लोकनायक’ के नाम से जाना जाता है?
(A) महात्मा गाँधी को
(B) जयप्रकाश नारायण को
(C) महाकवि जायसी को
(D) बाल गंगाधर तिलक को
Ans. (B)
16. जयप्रकाश नारायण का जन्म कब हुआ था?
(A) 11 अक्टूबर, 1902 को
(B) 8 अक्टूबर, 1904 को
(C) 8 सितंबर, 1903 को
(D) 18 अक्टूबर, 1902 को
Ans. (A)
17. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम था-
(A) लीलावती देवी
(B) अमरावती प्रभा
(C) प्रभावती देवी
(D) प्रभा सिन्हा
Ans. (C)
18. ‘रिकंस्ट्रक्शन ऑफ इंडियन पॉलिटी’ किसकी रचना है? [2020A, I.Sc.]
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) राममनोहर लोहिया
(C) मदनमोहन मालवीय
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (D)
19. प्रजा सोशलिस्ट पार्टी का गठन कब हुआ?
(A) 1952 में
(B) 1949 में
(C) 1947 में
(D) 1962 में
Ans. (A)
20. जयप्रकाश नारायण को ‘भारत रत्न’ की उपाधि दी गई-
(A) 1990 में
(B) 1998 में
(C) 1978 में
(D) 1974 में
Ans. (B)
21. जयप्रकाश नारायण को भारत की जनता किस नाम से याद करती है?
(A) ‘समाजनायक’
(B) ‘देशनायक’
(C) ‘लोकनायक’
(D) ‘जननायक’
Ans. (C)
22. जयप्रकाश नारायण ने ‘संपूर्ण क्रांति’ वाला ऐतिहासिक भाषण कहाँ और कब दिया था?
(A) इलाहाबाद में 5 जून 1977 को
(B) राँची में 5 जून 1975 को
(C) जमशेदपुर में 5 जून 1973 को
(D) पटना में 5 जून 1974 को
Ans. ( D)
23. जयप्रकाश नारायण के बचपन का क्या नाम था?
(A) बिट्टु
(B) किट्टू
(C) बाउल
(D) मोनू
Ans. (C)
24. जयप्रकाश नारायण ने किस साल छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया था? [2020A, I.Sc.]
(A) 1973 ई० में
(B) 1976 ई० में
(C) 1974 ई० में
(D) None of these
Ans. (C)
25. जयप्रकाश नारायण के पिताजी का क्या नाम था? [2021A, I.Sc.]
(A) दीनदयाल
(B) हरसूदयाल
(C) रामदयाल
(D) सर्वेशदयाल
Ans. (B)
26. जयप्रकाश नारायण रचित पाठ का नाम क्या है?
(A) उसने कहा था
(B) जूठन
(C) सम्पूर्ण क्रांति
(D) शिक्षा
Ans. (C)
27. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ क्या है?
(A) निबन्ध
(B) भाषण
(C) कहानी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
28. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ किसकी रचना है? [2019A, I.Sc.]
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) डॉ० अम्बेडकर
(C) कर्पूरी ठाकुर
(D) जयप्रकाश नारायण
Ans. (D)
29. ‘सम्पूर्ण क्रांति’ पाठ में दिया गया भाषण किसका है?
(A) जयप्रकाश नारायण का
(B) रामधारी सिंह दिनकर का
(C) भगत सिंह का
(D) इनमें किसी का नहीं
Ans. (A)
30. जयप्रकाश नारायण का जन्म कहाँ हुआ था? [2019C, I.Sc.]
(A) राघोपुर दियारा
(B) सिताब दियारा
(C) बलिया
(D) छपरा
Ans. (B)
Subjective (3)सम्पूर्ण क्रांति – जय प्रकाश नारायण
प्रश्न 1. संघर्ष समितियों से जनप्रकाश नारायण की क्या अपेक्षाएँ हैं? ISc. & Com. 20204/
उत्तर- असंगठित जनता को संगठित करने हेतु एक जनप्रतिनिधियों पर अंकुश लगाने हेतु जेपी जनसंघर्ष समितियों का निर्माण चाहते थे। जेपी चाहते थे कि जनसंघर्ष समितियाँ ही विधानसभा के लिए उम्मीदवारों का चयन करें।
जेपी यह भी चाहते थे कि संघर्ष समितियाँ केवल शासन से ही संघर्ष नहीं करे बल्कि उनको काम तो समाज के हर अन्याय और अनीति के विरुद्ध संघर्ष करने का होगा। बड़े किसानों की बेनामी सम्पत्तियों का विरोध भी जनसंघर्ष समिति करेगी। गाँव में तरह-तरह के अन्याय होते हैं। ये समितियाँ उन अन्यायों का भी दमन करेंगी। यह केवल लोकतंत्र के लिए ही नहीं, बल्कि सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिक क्रांति के लिए अथवा सम्पूर्ण क्रांति के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण कार्य करेंगी। ये संघर्ष समितियाँ निर्दलीय होंगी। थीं?
प्रश्न 2. जयप्रकाश नारायण की पत्नी का क्या नाम था? वे किसकी पुत्री। /Sc. & Com. 20194 /
उत्तर- जयप्रकाश नारायण की पत्नी का नाम प्रभावती था। प्रभावती प्रसिद्ध गाँधीवादी ब्रजकिशोर प्रसाद की पुत्री थीं।
प्रश्न 3. जयप्रकाश नारायण किस प्रकार का नेतृत्व देना चाहते थे? /Sc. & Com. 2018A J
उत्तर- जयप्रकाश नारायण युवाओं के हाथों में नेतृत्व देकर उनका मार्गदर्शन करना चाहते थे। युवाओं ने उनके इस मार्गदर्शन विचार को नकार दिया युवाओं के आग्रह पर उन्होंने इस शर्त पर नेतृत्व स्वीकार किया कि मैं सुनूँगा सबको पर फैसला मेरा होगा।
प्रश्न 4. बापू और नेहरू की किस विशेषता का उल्लेख जे० पी० ने अपने भाषण में किया है? (Sc. & Com. 2011A)
उत्तर- जयप्रकाश नारायण ने अपने भाषण के दरम्यान महात्मा गाँधी को विशेषता के बारे में कहा कि उनमें इतनी महानता थी कि वे उन्हें कभी बुरा नहीं माने फिर भी कभी-कभी बापू की कुछ नीतियों और बातों को ये नहीं मानते फिर भी इन्हें बुलाकर प्रेम से समझाना चाहते थे और उसे समझाते भी थे। जबकि बापू की कई बार आलोचना कर चुके थे।
नेहरू की विशेषता की चर्चा करते हुए लाखों लोगों को संबोधित करते हुए अपने भाषण में जयप्रकाश नारायण ने कहा कि कभी जवाहरलाल नेहरू ने अपने विचारों को व्यक्त किया कि अभी न जाने कितने मीलों इस देश की जनता को जाना है उस स्वराज्य को प्राप्त करने के लिए, जिसके लिए देश के हजारों लाखों जवानों ने कुर्बानियाँ दी हैं; जिसके लिए सरदार भगतसिंह, उनके साथी बंगाल के सार क्रांतिकारी साथी, महाराष्ट्र के साथी, देशभर के क्रांतिकारी सभी गोली का निशाना बने या तो फाँसी पर लटकाए गए जिस स्वराज्य के लिए लाखों-लाख देश को जनता बार-बार जेलों को भरती रही है।
प्रश्न 5. महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू और सुभाषचन्द्र बोस का नाम किस पाठ में आया है? /Sc. & Com. 2009A/
उत्तर- महात्मा गाँधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाषचन्द्र बोस का नाम सम्पूर्ण क्रांति पाठ में आया है।
प्रश्न 6. जयप्रकाश नारायण के अनुसार डेमोक्रेसी का शत्रु कौन है? J Arts 2018A J
उत्तर- जयप्रकाश नारायण मानते थे कि जनता के शांतिमय कार्यक्रमों में बाधा डालनेवाले, उनकी गिरफ्तारियाँ करानेवाले और उनपर लाठी तथा गोली चलानेवाले लोग डिमॉक्रेसी के दुश्मन हैं। जनता का अधिकार है कि वह जनविरोधी सरकारी नीतियों की आलोचना करे और उसके विरुद्ध आवाज उठाएँ, शांतिपूर्ण प्रदर्शन और सभा करे। शांतिपूर्ण प्रदर्शन, जुलूस और सभा को भंग करनेवाले लोग डिमॉक्रेसी के मित्र नहीं, दुश्मन हैं।
प्रश्न 7. भ्रष्टाचार की जड़ क्या है? क्या आप जेपी से सहमत हैं, इसे दूर करने के लिए क्या सुझाव देंगे? Arts 2009 A
उत्तर- आज देश को आजादी मिल गई है किन्तु इस गणतंत्र देश में जनता कराह रही है। भ्रष्टाचार है जहाँ जनता का कोई काम नहीं निकलता बिना रिश्वत दिए। सरकारी दफ्तरों में बैंकों में हर जगह यदि टिकट लेना है तो वहाँ भी रिश्वत के बिना जनता का काम नहीं होता। हर प्रकार के अन्याय बढ़ता जा रहा है और जनता दबी जा रही है। शिक्षा संस्थाएँ भ्रष्ट हो रही है। हजारों नौजवानों का भविष्य अंधेरे में पड़ा हुआ है। जीवन नष्ट हो रहा है और गुलामी की शिक्षा दी जा रही है। शिक्षा पाकर लोग दर-दर भटक रहे हैं नौकरी के लिए, फिर भी बिना रिश्वत दिए कहीं नौकरी नहीं मिल पाती।
देश में व्याप्त भ्रष्टाचार की जड़ जो है वह तभी दूर हो सकती है जब पूरी जनशक्ति अपनी गलत मनोवृत्ति को बदले और देशहित तथा जनकल्याण के लिए अपनी सेवा पूरी आस्था के साथ दे। इस कार्य के लिए यदि देश के कर्मचारी नेता पदाधिकारी आदि सम्पन्न भाव से अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करे तभी ह देश में फैला हुआ भ्रष्टाचार समाप्त हो सकता है।’
प्रश्न 8. दिनकरजी का निधन कहाँ और किन स्थितियों में हुआ था?
उत्तर- दिनकरजी का निधन ‘विलिंगटन नर्सिंग होम’ में हुआ था जो अपने जमाने के अस्पतालों में अत्यधिक सम्पन्न माना जाता था जहाँ रोगग्रसित लोगों का सही ढंग से इलाज होता था; किन्तु उस अस्पताल में रात्रि को इन्हें दिल का दौरा पड़ा और तीन मिनट के अन्दर जेपी के मित्र रामनाथजी गोयनका के घर में अतिथि के रूप में इनके साथ रुके हुए थे जहाँ से उन्हें पहुँचाया गया। उसी रात उनके इलाज के लिए पूरे औजार के साथ तैयार थे, कि अचानक इनका प्राणपखेरु उड़ गए।
प्रश्न 9. जयप्रकाश नारायण कम्युनिस्ट पार्टी में क्यों नहीं शामिल हुए?
उत्तर- जयप्रकाश नारायण अमेरिका से भारत वापस आने पर कम्युनिस्ट में स्वयं को शामिल नहीं किया, क्योंकि लेनिन का सिद्धान्त था और उन्होंने उनसे सीखा था कि जो देश गुलाम है वहाँ के जो कम्युनिस्ट हैं उनको किसी भी कोम पर वहाँ की आजादी की लड़ाई से अलग नहीं रखना चाहिए यद्यपि उस लड़ाई का नेतृत्व पूँजीपतियों के हाथ में होना चाहिए। कभी भी स्वयं को आइसोलेट नहीं कर चाहिए।
प्रश्न 10. आंदोलन के नेतृत्व के संबंध में जयप्रकाश नारायण के क्या विचार थे ? आंदोलन का नेतृत्व वे किस शर्त पर स्वीकार करते थे?
उत्तर- आंदोलन के नेतृत्व के संबंध में जयप्रकाश नारायण के विचार थे कि इस जन समूह में मेरे मुँह से आप ऊँकार नहीं सुनेंगे। लेकिन जो कुछ विचार मैं आपसे कहूँगा वे विचार ऊँकार से भरे होंगे। क्रांतिकारी वे विचार होंगे जिनपर अमल करना आसान नहीं होगा। अमल करने के लिए बलिदान करना होगा कष्ट सहना होगा, गोली और लाठियों का सामना करना होगा, जेलों को भरना होगा, जमीनों की कुर्कियां होगी।
आंदोलन का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए जे० पी० ने जनता के बीच शर्त रखी कि मुझे नाम के लिए नेता नहीं बनना है मुझे सामने खड़ा करके और कोई हमें डिक्टेट करे पीछे से, कि क्या करना है जयप्रकाश नारायण तुम्हें तो इस नेतृत्व को कल मैं छोड़ देना चाहूँगा। मैं सबकी सलाह लूँगा, सबकी बात सुनूँगा। छात्रों की बात जितना भी ज्यादा होगा जितनी भी समय मेरे पास होगा उनसे बहस करूँगा, समझँगा और अधिक से अधिक उनकी बात मैं स्वीकार करूँगा। आपकी बात स्वीकार करूँगा। लेकिन जन संघर्ष समितियों की फैसला मेरा होगा। इस फैसले को इनको मानना होगा और आपको मानना होगा।