Bihar Board 12th Hindi Sipahi ki Mam Objective And Subjective Question 2025: सिपाही की मां Objective And प्रश्न उत्तर , (सीधें परीक्षा में लड़ेगा), @Officialbseb.com

Bihar Board 12th Hindi Sipahi ki Mam Objective And Subjective Question 2025

Bihar Board 12th Hindi Sipahi ki Mam Objective And Subjective Question 2025: सिपाही की मां प्रश्न उत्तर , (सीधें परीक्षा में लड़ेगा), @Officialbseb.com

Bihar Board 12th Hindi Sipahi ki Mam Objective And Subjective Question 2025:

सिपाही की मां Objective Question

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. मुन्नी की अवस्था क्या थी?
(A) 14 वर्ष
(B) 12 वर्ष
(C) 13 वर्ष
(D) 18 वर्ष
Ans – (A) 14 वर्ष

2. आज की डाक में चौधरी के लिये क्या आया था?
(A) पेंशन का मनीआर्डर
(B) उसका बुलावा
(C) उसके पुत्र का पत्र
(D) कुछ भी नहीं
Ans – (A) पेंशन का मनीआर्डर

3. मुन्नी की कौन-सी सहेली बैसाख में चली जायेगी?
(A) धन्नो
(B) मुक्ता
(C) भारती
(D) बिंदिया
Ans – (A) धन्नो

4. दो आगन्तुक लड़कियाँ क्या माँग रही थीं?
(A) रोटी
(B) कपड़े
(C) दाल-चावल
(D) पैसा
Ans – (C) दाल-चावल

5. परमात्मा आपको सुखी रखे’ यह वाक्य किसका है?
(A) चौधरी
(B) कुन्ती
(C) आगन्तुक लड़कियाँ
(D) पुरोहित
Ans – (C) आगन्तुक लड़कियाँ

6. मुन्नी को सबेरे उठकर कहाँ जाना था?
(A) बाजरा लाने
(B) पानी लाने
(C) गोबर लाने
(D) सब्जी लाने
Ans – (C) गोबर लाने

7. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी के एकांकीकार कौन है?
(A) मोहन राकेश
(B) दिनकर
(C) अज्ञेय
(D) भगतसिंह
Ans – (A) मोहन राकेश

8. मोहन राकेश नहीं जाने जाते-
(A) कहानी के लिए
(B) कविता के लिए
(C) नाटक के लि
(D) उपन्यास के लिए
Ans – (B) कविता के लिए

9. ‘सिपाही के माँ’ की रचना विधा है-
(A) एकांकी
(B) उपन्यास
(C) नाटक
(D) कहानी
Ans – (A) एकांकी

10. सिपाही की माँ निम्नांकित में से कौन है?
(A) कुन्ती
(B) मुन्नी
(C) बिशनी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans – (C) बिशनी

11. ‘सिपाही की माँ’ एकांकी में कुल पात्र हैं-
(A) चार
(B) आठ
(C) छह
(D) पांच
Ans – (B) आठ

12. किसके कड़ों के मोती तारों की तरह चमकते हैं?
(A) तारो के
(B) बन्तो के
(C) मुन्नी के
(D) कुन्ती के
Ans – (A) तारो के

13. मोहन राकेश रचित नाटक संग्रह है-
(A) उत्तर प्रियदर्शी
(B) पहला राजा
(C) सत्य हरिश्चन्द्र
(D) आषाढ़ का एक दिन
Ans – (D) आषाढ़ का एक दिन

14. मोहन राकेश के बचपन का क्या नाम था?
(A) मदन मोहन गुगलानी
(B) कृष्णमोहन मुगलानी
(C) राधाकृष्ण मुगलानी
(D) रामकृष्ण मुगलानी
Ans – (A) मदन मोहन गुगलानी

15. नाटक के क्षेत्र में जयशंकर प्रसाद के बाद की सबसे बड़ी प्रतिभा कौन माने जाते हैं?
(A) चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) जयप्रकाश नारायण
(D) मोहन राकेश
Ans – (D) मोहन राकेश

16. मोहन राकेश किस आन्दोलन के प्रमुख हस्ताक्षर थे?
(A) नई कहानी आन्दोलन के
(B) कविता आन्दोलन के
(C) स्वाधीनता आन्दोलन के
(D) समाज सुधार आन्दोलन के

Ans – (A) नई कहानी आन्दोलन के

17. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है ?
(A) रोज
(B) सिपाही की मां
(C) शिक्षा
(D) जूठन
Ans – (B) सिपाही की मां

18. कौन कहता है ? ― “मैं इसकी लाश लेकर ले जाकर चील और कौऔं के आगे डाल दूंगा।“
(A) मानक
(B) सिपाही
(C) दीनू
(D) चौधरी
Ans – (B) सिपाही

19. सिपाही की मां किस एकांकी संग्रह से लिया गया है ?
(A) उसर
(B) भोर का तारा
(C) रेशमी टाई
(D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी
Ans – (D) अंडे के छिलके तथा अन्य एकांकी

20.. किस पाठ से यह उद्धरण आया है ? “फौजी वहां लड़ने के लिए हैं, वह भाग नहीं सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती हैं……”
(A) हंसते हुए मेरा अकेलापन
(B) प्रगीत और समाज
(C) सिपाही की मां
(D) ओ सदानीरा
Ans – (C) सिपाही की मां

21.. मोहन राकेश का जन्म कब हुआ था ?
(A) 8 जनवरी 1925
(B) 18 फरवरी 1930
(C) 20 जनवरी 1926
(D) 14 जनवरी 1931
Ans – (A) 8 जनवरी 1925

22. इनमें कौन सी कृति मोहन राकेश की हैं ?
(A) जिंदगी मुस्कुराई
(B) जानवर और जानवर
(C) कोसी का घटवार
(D) बहती गंगा
Ans – (B) जानवर और जानवर

23. कौन सी कृति मोहन राकेश की नहीं है ?
(A) एक और जिंदगी
(B) अंधेरे बंद कमरे
(C) इतिहास और आलोचना
(D) आधे अधूर
Ans – (C) इतिहास और आलोचना

24. मुन्नी और मानक की मां का क्या नाम है ?
(A) कृष्णा
(B) किशनि
(C) बिशनी
(D) विमली
Ans – (C) बिशनी

25. सिपाही की मां के अनुसार लड़ाई कहां हो रही है ?
(A) लाहौर में
(B) बर्मा में
(C) बंगाल में
(D) जापान में
Ans – (B) बर्मा में

26. सिपाही की मां कौन है ?
(A) द्रुपददेई
(B) बिशनदेई
(C) लखनदेई
(D) हरखदेई
Ans – (B) बिशनदेई

27. सिपाही की माँ एकांकी में कुंती कौन है ?
(A) बिशनदेई की बहन
(B) सिपाही की मां
(C) मुन्नी की मौसी
(D) पड़ोंसिन
Ans – (D) पड़ोंसिन

28. ‛रवेस’ क्या होता है ?
(A) रेशमी चादर
(B) ऊनि चादर
(C) मोटे सूत की बनी चादर
(D) कंबल
Ans – (C) मोटे सूत की बनी चादर

29. निम्नलिखित में बिसनी की पड़ोसन कौन है ?
(A) आभा
(B) विमला
(C) कुंती
(D) माधुरी
Ans – (C) कुंती

30. मुन्नी किस दिन मानाक कि चिट्ठी के आने की भविष्यवाणी करती है ?
(A) बुधवार को
(B) बृहस्पतिवार को
(C) सोमवार को
(D) मंगलवार को
Ans – (D) मंगलवार को

8. सिपाही की माँ Subjective Question

1. यह भी हमारी तरह गरीब आदमी है। [Sc. & Com. 2016C)
उत्तर प्रस्तुत पंक्तियाँ मोहन राकेश की एकाकी सिपाही की माँ से ली गयी हैं। इस एकाकी के द्वितीय दृश्य में सिपाही मानक की माँ स्वप्न देखती है कि उसके पुत्र मानक को एक सिपाही खदेड़ता हुआ मानक के पीछे-पीछे आता है। मानक माँ के पास लिपट जाता है। परन्तु मानक संभलकर उस सिपाही में उससे बंदूक छीनकर उस पर तान देता है। मानक की माँ विशनी जानती है कि युद्ध में जो सिपाही होते हैं वे अन्य तब कैसे मेरे पुत्र की तरह ही जाते होंगे। उसके भी बाल-बच्चे माँ-बहन होगी। वह की कोई आकांक्षा लेकर ही सिपाही में भर्ती हुआ होगा। इसलिए अपनी स्थिति की तुलना उस सिपाही से करते हुए कहती है कि यह हमारी तरह गरीब आदमी है।

2.नहीं, फौजी वहाँ लड़ने के लिए है, वे नहीं भाग सकते। जो फौज छोड़कर भागता है, उसे गोली मार दी जाती है। /Sc. & Com. 20104/
उत्तर प्रस्तुत पंक्तियाँ मोहन राकेश द्वारा लिखित ‘सिपाही की माँ’ शीर्षक एकांकी से ली गयी हैं। मानव की प्रतीक्षा में बिशनी और मुन्नी पड़ोसन कुंती से बातचीत कर रही हैं। इसी बीच दो नौजवान लड़कियाँ भिक्षा माँगने बिशनी के समक्ष आ जाती हैं। बातचीत के क्रम में मालूम होता है कि दोनों लड़कियाँ बर्मा में होनेवालों लड़ाई से जान बचाकर भाग आयी हैं। वर्मा में अंग्रेजी और जापानी सेना के बीच युद्ध चल रही है। मानक भी बर्मा की लड़ाई में एक फौजी है। तर्क-वितर्क से प्रसंग में बर्मी लड़कियाँ यह बताना चाहती है कि बर्मा से कोई फौजी भागकर नहीं आ सकता है और कहती है-“नहीं, फौजी वहाँ लड़ने के लिये हैं। वे नहीं भाग सकते जो फौज छोड़कर भागता है उसे गोली मार दी जाती है।”
प्रस्तुत पंक्तियों में लेखक ने सेना के नियमों एवं सेना से भागने पर फौजियों के साथ व्यवहार की चर्चा की है। लेखक कहना चाहता है एक सही फौजी युद्ध से भागता भी नहीं है और उसके भागने का परिणाम भी बड़ा बुरा होता है।

3. वर-घर देखकर ही क्या करता है कुंती? मानक आए तो कुछ भी तुझे पता ही है, आजकल लोगों के हाथ कितने बंधे हुए हैं।
उत्तर- प्रस्तुत एकांकी में इस कथन के द्वारा दहेज प्रथा अथवा महँगाई पर चोट की गई है। कुंती से वार्तालाप करते हुए विशनी कहती है कि मुन्नी के लिए घर-वर देखकर आखिर मैं क्या कर सकती हूँ। मेरे हाथ में पैसा है नहीं। इसलिए मानक का इंतजार करना होगा। इधर महँगाई भी बढ़ गयी है या लोग दहेज में कुछ लेंगे भी या नहीं। यह कथन निम्नमध्यवर्गीय परिवार की आर्थिक दशा की हालत बयान करती है। उसके सारे सपने एक व्यक्ति पर टिकी हुई है।

4. विशनी और मुन्नी को किसकी प्रतीक्षा है? वह डाकिये की राह क्यों देखती है?
उत्तर- विशनी और मुन्नी को मानक के पत्र की प्रतीक्षा है। पत्र डाकिया ही लायेगा। इसलिए वह डाकिया की राह देखती थी।

5. विशनी मानक को लड़ाई में क्यों भेजती है ?
उत्तर- विशनी को अपनी बेटी मुन्नी की शादी के लिए धन की आश्यकता थी। वह धन कमाने के लिए मानक को लड़ाई में भेजती है।

6. एकांकी और नाटक में क्या अंतर है?
उत्तर- एकांकी में एक अंक होता है जबकि नाटक में एक से अधिक अंक होते हैं। नाटक का संक्षिप्त रूप एकांकी होती है।

7. दोनों लड़कियाँ कौन है?
उत्तर- लड़कियाँ रंगून से भाग कर आई रिफ्यूजी हैं जो भारत में मांगकर जीवन यापन करती हैं।

8. कुंती का परिचय दें।
उत्तर- कुंती मानक, विशनी और मुन्नी की पड़ोसन है जो विशनी से बात करती है। वह अपनी समस्या से अधिक दूसरे की समस्या पर ध्यान रखती है। वह भारती गांव महिला जैसी दिखाई पड़ती है।

9. मानक और सिपाही एक-दूसरे को क्यों मारना चाहते हैं?
उत्तर – मानक और सिपाही दोनों ही सैनिक हैं। दोनों ही खूंखार जानवर की मनोदशा से गुजरते हैं। अपनी जान बचाने के लिए दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हैं। मानक जानता है कि यदि सिपाही नहीं मरेगा तो मुझे मार देगा तथा सिपाही भी जानता है कि मानक नहीं मरेगा तो मुझे मार देगा। इस प्रकार अपनी रक्षा के लिए दोनों एक-दूसरे को मारने पर उतारू हैं।

10. मानक स्वयं को वहशी और जानवर से भी बढ़कर क्यों कहता है ?
उत्तर- सेना में भर्ती होने के कारण मानक विकृत मानसिकता का शिकार हो चुका था। दिन-रात मार-काट के परिवेश में रहने के करण वह खूंखार बन गया था। वह जानता था कि जो खूंखार नह होगा वह सैनिक का जीवन जी ही नहीं पायेगा। वह यदि सैनिक को नहीं मारेगा तो सैनिक ही उसे मार देगा। माँ को सामने से हटाने के लिए भी वह स्वयं को वहशी औरजानवर कहता है।

11. मुन्नी के विवाह की चिंता न होती तो मानक लड़ाई में न जाता। यह चिंता भी किसी लड़ाई से कम नहीं है? स्पष्ट करें।
उत्तर- प्रस्तुत एकांकी के माध्यम से लेखक ने एक ओर युद्ध की विभीषिका का चित्रण किया है दूसरी और तिलक दहेज जैसी समस्या पर भी गहरी चोट की गई है। इसके कारण बहुत सारे घर बर्बाद हो रहे हैं। कितने पिता घूस घोटाले का शिकार हुए, कितने भाई बर्बाद हुए। ऐसा ही भाई मानक है जो बहन की शादी के लिए युद्ध में गया और खूंखार बन गया। तिलक दहेज की समस्या समाज के लिए बड़ी चिंता है जो युद्ध से कम नहीं है।

12. माँ है, पर उसमें किसी भी सिपाही की माँ को ढूंढा जा सकता है, कैसे ?
उत्तर – सिपाही की माँ एकांकी में एकांकीकार ने माँ के व्यापक चरित्र पर प्रकाश डाला है। विशनी एक माँ का प्रतिनिधित्व करती है। वह तो ममता की प्रतिमूर्ति है। उसे अपने क्रूर पुत्र में भी सरलता नजर आती है। वह जिस प्रकार अपने पुत्र को बचाने के लिए बैचेन हो उठती है उसी प्रकार दूसरे सिपाही के मारे जाने पर भी करुणार्द्र हो उठती है। माँ तो माँ होती है। सबों में उसे अपने पुत्र का ही रूप नजर आता है। हर सिपाही की माँ अपने पुत्र को देखने के लिए व्याकुल रहती है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top