Bihar Board 12th Hindi Chapter- 5 Objective And Subjective Question 2025: रोज ऑब्जेक्टिव प्रश्न और प्रश्न उत्तर , (सीधें परीक्षा में लड़ेगा), @Officialbseb.com

Bihar Board 12th Hindi Chapter- 5 Objective And Subjective Question 2025

Bihar Board 12th Hindi Chapter- 5 Objective And Subjective Question 2025: रोज ऑब्जेक्टिव प्रश्न और प्रश्न उत्तर , (सीधें परीक्षा में लड़ेगा), @Officialbseb.com

Bihar Board 12th Hindi Chapter- 5 Objective And Subjective Question 2025:

Objective  Question रोज

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रश्न 1. अज्ञेय का जन्म कब हुआ था?
(A) 7 मार्च, 1911 को
(B) 18 मार्च, 1912 को
(C) 23 अप्रैल,-1911 को
(D) 25 मई, 1913 को
उत्तर: (A) 7 मार्च, 1911 को

प्रश्न 2. अज्ञेय के पिता का नाम था
(A) दयानंद शास्त्री
(B) डॉ. हीरानंद शास्त्री
(C) डॉ. अभयानंद शास्त्री
(D) डॉ. अच्युतानंद शास्त्री
उत्तर:(B) डॉ. हीरानंद शास्त्री

प्रश्न 3. कौन-सी पुस्तक अज्ञेय की है?
(A) मिट्टी की ओर
(B) मौत मुस्कराई
(C) हरी घास पर क्षण भर
(D) ओ सदानीरा
उत्तर:(C) हरी घास पर क्षण भर

प्रश्न 4.गैंग्रीन इनमें किससे संबद्ध है ?
(A) पशु
(B) देश
(C) वनस्पति
(D) बीमारी
उत्तर:(D) बीमारी

प्रश्न 5.मालती-महेश्वर की संतान का क्या नाम है?
(A) टुटू
(B) टिटी
(C) टट्टू
(D) डुड्डू
उत्तर:(B) टिटी

प्रश्न 6.‘नदी के द्वीप’ किसकी रचना है ?
(A) उदयप्रकाश
(B) अज्ञेय’
(C) मलयज
(D) मणिमधुकर
उत्तर:(B) अज्ञेय’

प्रश्न 7. ‘अज्ञेय’ को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?
(A) कितनी नावों में कितनी बार
(B) बाबरा अहेरी
(C) आँगन के पार द्वार
(D) शेखर : एक जीवनी
उत्तर:(A) कितनी नावों में कितनी बार

प्रश्न 8.‘रोज’ शीर्षक कहानी के लेखक कौन हैं?
(A) नामवर सिंह
(B) अज्ञेय’
(C) मोहन राकेश
(D) उदय प्रकाश
उत्तर:(B) अज्ञेय’

प्रश्न 9.कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की नहीं है?
(A) पल्लव’ नामक
(B) कितनी नावों में कितनी बार’ नामक
(C) सदानीरा’ नामक
(D) हरी घास पर क्षण भर’ नामक
उत्तर:(A) पल्लव’ नामक

प्रश्न 10. कौन-सी कृति ‘अज्ञेय’ की है?
(A) ‘रसवंती’ नामक
(B) नदी के द्वीप’ नामक
(C) ‘मंगलसूत्र’ नामक
(D) कंकाल’ नामक
उत्तर:(B) नदी के द्वीप’ नामक

प्रश्न 11.‘रोज’ इनमें से क्या है?
(A) निबंध
(B) कहानी
(C) उपन्यास का अंश
(D) आलोचना का अंश
उत्तर:(B) कहानी

प्रश्न 12.‘उत्तर प्रियदर्शी’ नाटक के नाटककार हैं
(A) जगदीशचन्द्र माथुर
(B) ‘अज्ञेय’
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) हरेकृष्ण ‘प्रेमी’
उत्तर:(B) ‘अज्ञेय’

प्रश्न 13.‘शेखर : एक जीवनी’ किस विधा की कृति है?
(A) निबंध
(B) आलोचना
(C) उपन्यास
(D) जीवनी
उत्तर:(C) उपन्यास

प्रश्न 14.‘अज्ञेय’ की माँ का नाम था.
(A) शीला देवी
(B) व्यंती देवी
(C) राधा देवी
(D) शंकुतला देवी
उत्तर:(B) व्यंती देवी

प्रश्न 15.‘रोज’ कहानी की नायिका है
(A) सालवती
(B) लीलावती
(C) मालती
(D) चंपा
उत्तर:(C) मालती

प्रश्न 16.कौन-सी रचना अज्ञेय की नहीं है ?
(A) अपने-अपने अजनबी
(B) भग्नदूत
(C) एक बूंद सहसा उछली
(D) तिरिछ
उत्तर:(D) तिरिछ

प्रश्न 17.‘रोज’ कहानी की नायिका है
(A) मधुमालती
(B) मालती
(C) मालविका
(D) माधवी
उत्तर:(B) मालती

प्रश्न 18.‘रोज’ कहानी में अतिथि बनकर आता है
(A) मालती का चाचा
(B) मालती का मामा
(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई
(D) मालती का पिता
उत्तर:(C) मालती के दूर के रिश्ते का भाई

प्रश्न 19.‘रोज’ कहानी घंटे की किस खड़कन के साथ समाप्त होती है ?
(A) चार
(B) तीन
(C) दो
(D) ग्यारह ।
उत्तर:(D) ग्यारह ।

प्रश्न 20.मालती का पति क्या है?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) प्राध्यापक
(D) अभियंता
उत्तर:(A) डॉक्टर

प्रश्न 21.‘तारसप्तक’ के संपादक कौन हैं?
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
उत्तर:(A) विद्यानिवास मिश्र

प्रश्न 22.‘अज्ञेय’ किस वाद से सम्बन्धित है?
(A) छायावाद
(B) प्रयोगवाद
(C) रहस्यवाद
(D) स्वच्छंदतावाद
उत्तर:(D) स्वच्छंदतावाद

प्रश्न 23.इनमें ‘अज्ञेय’ का नाटक कौन है ?
(A) कर्बला
(B) बकरी
(C) उत्तर प्रियदर्शी
(D) सिपाही की माँ
उत्तर:(B) बकरी

प्रश्न 24.सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ द्वारा लिखी हुई कहानी कौन-सी है?
(A) तिरिछ
(B) रोज
(C) उसने कहा था
(D) सुखमय जीवन
उत्तर:(B) रोज

प्रश्न 25.अज्ञेय मूलतः क्या है?
(A) निबन्धकार
(B) उपन्यासकार
(C) कहानीकार
(D) व्यंग्यकार
उत्तर:(C) कहानीकार

प्रश्न 26.अज्ञेय जी ने इन्टर कहाँ से किया था?
(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से
(B) पंजाब कॉलेज से
(C) फोरमन कॉलेज से
(D) इनमें से कहीं से नहीं
उत्तर:(A) मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से

प्रश्न 27.अज्ञेय जी की पहली कहानी कब प्रकाशित हुई?
(A) 1920 में
(B) 1924 में
(C) 1928 में
(D) 1932 में
उत्तर:(B) 1924 में

प्रश्न 28.महेश्वर की पत्नी का नाम क्या है?
(A) मालती
(B) लालती
(C) प्रभावती
(D) कलावती
उत्तर:(A) मालती

प्रश्न 29.अज्ञेय जी की कौन-सी कहानी ‘गैंग्रीन’ शीर्षक नाम से प्रसिद्ध है?
(A) छोड्डा हुआ रास्ता
(B) विपथगा
(C) ये तेरे प्रतिरूप
(D) रोज
उत्तर:(D) रोज

प्रश्न 30.लेखक कितने वर्षों बाद मालती से मिलने आया था?
(A) दो वर्ष
(B) चार वर्ष
(C) पाँच वर्ष.
(D) आठ वर्ष
उत्तर:(B) चार वर्ष

प्रश्न 31.मालती के पति किस बीमारी का ऑपरेशन करके आये थे?
(A) पथरी
(B) कैंसर
(C) गँग्रीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(C) गँग्रीन

प्रश्न 32.मालती के पति का नाम क्या था?
(A) युगेश्वर
(B) महेश्वर
(C) राजेश्वर
(D) परमेश्वर
उत्तर:(B) महेश्वर

प्रश्न 33.भारतीय ज्ञानपीठ द्वारा अज्ञेय जी को कौन-सा पुरस्कार मिला था?
(A) पदमश्री
(B) पदमविभूषण
(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(C) भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार

प्रश्न 34.अज्ञेय जी ने घर में किस हस्तलिखित पत्रिका का सम्पादन किया?
(A) लोकबंधु
(B) आनन्दबंधु
(C) देशबंधु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(B) आनन्दबंधु

प्रश्न 35.अज्ञेयजी की पहली कहानी किस पत्रिका में प्रकाशित हुई?
(A) प्रभा में
(B) ज्योति में
(C) पत्रिका ‘सेवा’
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर:(C) पत्रिका ‘सेवा’

प्रश्न 36.महेश्वर कौन-सा फल लेकर आया था?
(A) आम
(B) केला
(C) सेव
(D) संतरा
उत्तर:(A) आम

प्रश्न 37.‘रोज’ कहानी का कौन-सा पात्र डॉक्टरी पेशा से जुड़ा था?
(A) मालती
(B) महेश्वर
(C) मालती के रिश्ते का भाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:(B) महेश्वर

प्रश्न 38.अज्ञेय जी ने कितनी वर्ष की उम्र में कविता लिखना शुरू किया?
(A) दस वर्ष
(B) बारह वर्ष
(C) पन्द्रह वर्ष
(D) बीस वर्ष
उत्तर:(A) दस वर्ष

प्रश्न 39.मालती का पति क्या है?
(A) डॉक्टर
(B) वकील
(C) प्राध्यापक
(D) अभियंता
उत्तर:(A) डॉक्टर

प्रश्न 40.‘तारसप्तक’ का संपादक कौन है?
(A) विद्यानिवास मिश्र
(B) धर्मवीर भारती
(C) कन्हैयालाल नंदन
(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’
उत्तर:(D) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

 Subjective Question रोज

प्रश्न 1. ‘रोज’ कहानी की मालती ने किताब का क्या किया था? /Sc. & Com. 2019.4]
उत्तर- अज्ञेय लिखित ‘रोज’ कहानी की मालती ने किताब को पढ़ा नहीं था। उसने रोज दो दस पन्ने, बीस पन्ने किताब का फाड़कर फेंक दिया था और अपने खेल में किसी भाँति का फर्क न पड़ने दिया था।

प्रश्न 2. मालती के घर का वातावरण आपको कैसा लगा ? अपने शब्दों में लिखिए। /Sc. & Com. 2011A ]
उत्तर- मालती का जीवन उदासी और घुटन से भरा हुआ है। यहाँ तक कि अतिथि के आने पर भी उसका स्वागत केवल औपचारिक ढंग से करती है। अतिथि उसके रिश्ते का भाई है जिसके साथ वह बचपन में खूब खेलती थी, पर वर्षों बाद आए भाई का स्वागत उत्साहपूर्वक नहीं कर पाती, बल्कि जीवन की अन्य औपचारिकताओं की तरह एक और औपचारिकता निभा देती है। हम देखते हैं कि मालती अतिथि से कुछ नहीं पूछती, बल्कि उसके प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर ही देती है। उसमें अतिथि की कुशलता या उसके वहाँ आने का उद्देश्य या अन्य समाचारों के बारे में जानने की कोई उत्सुकता नहीं दीखती। यदि पहले कोई उत्सुकता, उत्साह, जिज्ञासा या किसी बात के लिए उत्कंठा भी थी तो वह दो वर्षों के वैवाहिक जीवन के बाद शेष नहीं रही। विगत दो वर्षों में उसका व्यक्तित्व बुझ-सा गया है जिसे उसका रिश्ते का भाई भाँप लेता है।
यहाँ पर लेखक ने मालती के माध्यम से वैवाहिक जीवन की उदासीनता, उत्साहहीनता, नीरसता और व्यस्तता का चित्रण किया है। इस प्रकार एक विवाहित नारी के अभावों में घुटते हुए पंगु बने व्यक्तित्व का त्रासदी का चित्रण है। नारी के घरेलू जीवन और उसके परिवेश में बीतते घुटन भरी जीवन का चित्रण है।

प्रश्न 3. मालती के पति का परिचय दें। (Arts 2018A)
उत्तर- मालती के पति का नाम डॉ. महेश्वर है। महेश्वर एक पहाड़ी गाँव में सरकारी डिस्पेंसरी के डॉक्टर हैं वे डिस्पेंसरी के पास बने सरकारी क्वार्टर में मालती और अपने बच्चे के साथ रहते हैं। वे प्रात:काल सात बजे डिस्पेंसरी चले जाते हैं। और डेढ़ या दो बजे लौटते हैं। खा-पीकर थोड़ी देर के लिए आराम करते हैं और फिर शाम को एक-दो घंटे के लिए डिस्पेंसरी के साथ छोटे-से अस्पताल में रोगियों को देखने जाते हैं। रोगियों को देखकर और उनके लिए कुछ आवश्यक हिदायतें देकर वे अपने आवास में आते हैं। इस तरह डॉ. महेश्वर सुबह सात बजे से लेकर शाम में लगभग आठ बजे तक डिस्पेंसरी और अस्पताल के काम में उलझे रहते हैं। नित्य वही काम, उसी प्रकार के मरीज (ग्रैंगीन के मरीज), वही हिदायतें, वही नुस्खे, वही दवाइयाँ वे इस एक दरें के काम में स्वयं उकताए हुए हैं।

प्रश्न 4. गैंग्रीन क्या हैं?
उत्तर – पहाड़ियों पर रहने वाले व्यक्तियों को काँटा चुभना आम बात है। परन्तु, काँटा चुभने के बाद बहुत दिनों तक छोड़ देने के बाद व्यक्ति का पांव जख्म का शक्ल अख्तियार कर लेता है जिसका इलाज मात्र पाँव का काटना ही है। कौटा चुभने पर जख्म ही गैंग्रीन कहलाता है।

प्रश्न 5. लेखक और मालती के संबंध का परिचय पाठ के आधार पर दे
उत्तर- लेखक मालती के दूर के रिश्ते का भाई है। किन्तु लेखक का संबंध सखी का ही रहा है। लेखक और मालती बचपन में एक साथ इकट्ठे खेले हैं, लड़े हैं और पिटे भी हैं। लेखक की पढ़ाई भी मालती के साथ ही हुई है। लेखक और मालती का व्यवहार एक-दूसरे के प्रति संख्य की स्वेच्छा और स्वच्छंदता भरा रहा है। कभी भ्रातृत्व के रूप में या कभी किसी और रूप में कभी बड़े-छोटेपन के बंधनों में नहीं बंधे।

6. मालती के घर का वातावरण आपको कैसा लगा? अपने शब्दों में लिखिए।
उत्तर- मालती के घर का वातावरण शांत और अकेलापन जैसे मालूम होता है। मालती एक कुशल गृहिणी मालूम होती है क्योंकि वह पूरे घर के साथ अपने बच्चे को भी अकेले संभालती है। लेकिन यह शांत वातावरण उसके बच्चे के लिए सही नहीं है। बच्चे का विकास चंचल होने से होता है। शांत रहने के कारण उसका बच्चा चिड़चिड़ा हो गया था। वह अपने माँ के अलावा किसी और के पास रहता भी नहीं था क्योंकि अकेलेपन के कारण मालती को ही देखाता और उसके साथ अपना ज्यादा समय व्यतीत करता था। वह अधिकतर सोता ही रहता था। मालती हमेशा उदास, बेचैन और अपने काम में व्यस्त दिखाई देती थी। जैसे वह खुद को ही खो चुकी हो मालती के पति भी हमेशा अपने काम में व्यस्त रहते थे।

7. ‘दोपहर में उस सूने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐसा जान पड़ा, मानो उस पर किसी शाम की छाया मंडरा रही हो, यह कैसी शाम की छाया है? वर्णन कीजिए ।
उत्तर- दोपहर में उसने आँगन में पैर रखते ही मुझे ऐसा जान पड़ा, मानो उस पर किसी शाम की छाया मंडरा रही हो, यह शाम की छाया एक अजीब सी शांति. अकेलापन और प्रेम जैसी भावना के नहीं होने की थी। मालती दिन भर अकेले पूरे घर को संभालती है। अपने कामों में व्यस्त रहती है। एक अजीब सी बेचैनी उसके चेहरे पर दिखाई देती है, मानो कुछ चाहकर भी बोल नहीं पा रही हो।
एक उदासी उसके जीवन में दिखाई पड़ती है। उसका बच्चा हमेशा सोता रहता है या रोता रहता है। मालती को अपने बच्चे के चोट लगने या उसके गिरने से कोई पीड़ा नहीं होती है। उसके पति भी अपने काम में व्यस्त रहते हैं। उनके पास इतना भी समय नहीं है कि वह अपनी पत्नी और अपने बेटे के साथ कुछ समय बिता सके। यही शाम की छाया पति-पत्नी और बच्चे तीनों के ऊपर मंडरा रही है।

8. लेखाक और मालती के संबंध का परिचय पाठ के आधार पर दें।
उत्तर- लेखक और मालती के संबंध बहुत गहरा है। मालती लेखक की दूर के रिश्तेदार की बहन है लेकिन उसके और लेखक के बीच दोस्ती का संबंध रहा है। इन दोनों की पढ़ाई एक साथ हुई है, तथा इनका बचपन एक साथ बिता है। एक साथ खेलना, लड़ना-झगरना। मालती और लेखक का संबंध कभी भाई- बहन या बड़े-छोटे का नहीं रहा है। उनका संबंध में हमेशा दोस्ती की स्वतंत्रता रही है।

9. मालती के पति महेश्वर की कैसी छवि आपके मन में बनती है, कहानी में महेश्वर की उपस्थिति क्या अर्थ रसाती है ? अपने विचार दें।
उत्तर- महेश्वर किसी पहाड़ी कस्बे में एक सरकारी डिस्पेंशरी में डॉक्टर है। रोज डिस्पेंशरी जाना, मरीजों को देखना, गैंग्रीन का ऑपरेशन करना, थककर घर लोटना, यही महेश्वर की दिनचर्या है। महेश्वर हर तीसरे-बौथे दिन एक गैंग्रीन का ऑपरेशन करता है। किन्तु अपने घर में वहीं गैंग्रीन, वहीं अकेलेपन और उदासी के रूप में उपस्थित है, जिसका हम कुछ नहीं बिगाड़ पाते। इस विरोधाभास और एकरसता को कहानी के भीतर संरचनात्मक स्तर पर बड़ी आत्मीपता और सहज अनुभूति से प्रतीकों, बिम्बों, परिवेशों और फ्लेश बैंक के माध्यम से लेखक द्वारा व्यक्त किया गया है।

10. गैंग्रीन क्या है ?
उत्तर- गैंग्रीन एक खतरनाक बीमारी है। यह चुभे हुए काटे को नहीं निकालने के कारण होती है। जो नासूर बन जाता है, और ऑपरेशन करने के बाद ही ठीक हो पाता है। काँटा अधिक दिन तक शरीर में रह जाने के कारण अपना विष शरीर में छोड़ता है। जो गैंग्रीन का रूप ले लेता है और उससे प्रभावित अंग को काटना परता है कभी-कभी इस रोग के कारण लोगों की मृत्यु भी हो जाती है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top