Class 12th Hindi Usne Kaha tha Objective And Subjective Question 2025: उसने कहा था Chapter- 2 Objective Subjective Question, @Officialbseb.com

Class 12th Hindi Usne Kaha tha Objective And Subjective Question 2025

Class 12th Hindi Usne Kaha tha Objective And Subjective Question 2025: उसने कहा था Chapter- 2 Objective Subjective Question, @Officialbseb.com

Class 12th Hindi Usne Kaha tha Objective And Subjective Question 2025:

2. उसने कहा था – चंद्रधर शर्मा गुलेरी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1. हिन्दी कहानी के विकास में ‘मील के पत्थर’ कौन-सी कहानी मानी जाती है? [2021A, I.Sc.]
(A) उसने कहा था
(B) पंच परमेश्वर
(C) पुरस्कार
(D) मंगर
Ans. (A)

2. ‘तेरी कुड़माई हो गई’ का किस कहानी से संबंध है? [2021A, I.Sc.]
(A) रोज
(B) उसने कहा था
(C) तिरिछ
(D) जूठन
Ans. (B)

3. ‘बिना फेरे घोड़ा बिगड़ता है और बिना लड़े सिपाही’-यह पंक्ति किस कहानी में है? [2021 A, I.A.]
(A) रोज
(B) ओ सदानीरा
(C) एक लेख और एक पत्र
(D) उसने कहा था
Ans. (D)

4. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है-[2019 C, I.Sc.]
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की
(C) जयप्रकाश नारायण की
(D) नामवर सिंह की
Ans. (B)

5. ‘चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे? [2019 C, I.Sc.]
(A) 15 वीं सती
(B) 16 वीं सती
(C) 19 वीं सती
(D) 20 वीं सती
Ans. (D)

6. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियाँ लिखी?[2019 C, I.Sc.]
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
Ans. (C)

7. ‘उसने कहा था’ कहानी का नायक है-[2019 A, I.Sc.]
(A) लहना सिंह
(B) बोधा सिंह
(C) बजीरा सिंह
(D) हजारा सिंह
Ans. (A)

8. निम्न में से कौन-सी रचना गुलेरी जी की नहीं है? [2020 A, I.Sc.]
(A) सुखमय जीवन
(B) बुद्ध का काँटा
(C) उसने कहा था
(D) हारे को हरिनाम
Ans. (D)

9. ‘उसने कहा था’ कहानी है- [2020 A, I.Sc.]
(A) युद्ध की कहानी
(B) दिव्य-प्रेम की कहानी
(C) प्रेम पर बलिदान होने की कहानी
(D) इनमें से सभी
Ans. (D)

10. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है? ” [2019 C,I.Sc.; ” 2020″ A,I.A.] ”
(A) अमृतसर
(B) लुधियाना
(C) जयपुर
(D) लखनऊ
Ans. (A)

11. लहना सिंह के गाँव का क्या नाम है?
(A) मगरे
(B) माँझे
(C) कटरा
(D) तेलघरिया
Ans. (B)

12. लहना सिंह किस पद पर था?
(A) सूबेदार के
(B) लेफ्टिनेंट के
(C) जमादार के
(D) मेजर के
Ans. (C)

13. लहना सिंह की मृत्यु किसकी गोद में हुई ?
(A) कीरत सिंह
(B) वजीरा सिंह
(C) अतर सिंह
(D) महीप सिंह
Ans. (B)

14. पलटन का विदूषक कौन था?
(A) हजारा सिंह
(B) मुख्तार सिंह
(C) वजीरा सिंह
(D) कुलदीप सिंह
Ans. (C)

15. सूबेदार हजारा सिंह के लड़के का नाम था-
(A) बोधा सिंह
(B) महा सिंह
(C) कीरत सिंह
(D) जगधारी सिंह
Ans. (A)

16. भारतीय सिपाहियों का किसके साथ संघर्ष हुआ था?
(A) फ्रांसीसियों के साथ
(B) तुर्कों के साथ
(C) अँगरेजों के साथ
(D) जर्मनी के साथ
Ans. (D)

17. जर्मन ‘लपटन’ को किसने मार गिराया? [2020″ ” A, I.A.]
(A) सूबेदार ने
(B) बोधा सिंह ने
(C) लहना सिंह ने
(D) वजीरा सिंह ने
Ans. (C)

18. सिख राइफल्स के जमादार लहना सिंह का नम्बर क्या था?
(A) 77
(B) 105
(C) 180
(D) 72
Ans. (A)

19. सरकार ने सूबेदार को जमीन कहाँ दी है?
(A) संजलपुर में
(B) अलावलपुर में
(C) जलालपुर में
(D) लायलपुर में
Ans. (D)

20. गुलेरीजी का जन्म हुआ था-
(A) हरियाणा में
(B) जयपुर (राजस्थान) में
(C) काँगड़ा (हिमाचल प्रदेश)
(D) गुजरात में
Ans. (B)

21. ‘सुखमय जीवन’ किसकी रंचना है?
(A) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
(B) देवकीनंदन खत्री
(C) गोपाल राम गहमरी
(D) बालकृष्ण
Ans. (A)

22. ‘उसने कहा था’ कहानी कब प्रकाशित हुई?
(A) 1913 में
(B) 1912 में
(C) 1915 में
(D) 1900 में
Ans. (C)

23. ‘कछुआ धर्म’ किसकी कृति है?
(A) प्रताप नारायण मिश्र
(B) बालकृष्ण भट्ट
(C) रामचंद्र शुक्ल
(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’
Ans. (D)

24. ‘पुरानी हिंदी’ रचता है-
(A) रामचंद्र शुक्ल की
(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी की
(C) नामवर सिंह की
(D) चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की
Ans. (D)

25. कौन-सा निबंध गुलेरी रचित नहीं है?
(A) ‘देवानांप्रिय’
(B) ‘मजदूरी और प्रेम’
(C) ‘पुरानी हिंदी’
(D) ‘मोरसि मोहि कुठाँव’
Ans. (B)

26. ‘कुड़माई’ का क्या अर्थ होता है?
(A) मँगनी
(B) विवाह
(C) कड़वी बात
(D) दहेज
Ans. (A)

27. बोधा कौन था?
(A) हजारा सिंह का भाई
(B) लहना सिंह का भाई
(C) वजीरा सिंह का भाई
(D) सूबेदार हजारा सिंह का बेटा
Ans. (D)

28. चंद्रधर शर्मा गुलेरी की कहानी कौन-सी है?[2021″ ” A,I.Sc.]
(A) ‘जूठन’
(B) ‘रोज’
(C) ‘उसने कहा था’
(D) ‘तिरिछ’
Ans. (C)

29. कौन-सी कहानी चंद्रधर शर्मा गुलेरी की लिखी हुई नहीं है?
(A) ‘सुखमय जीवन’
(C) ‘उसने कहा था’
(B) ‘बुद्धू का काँटा’
(D) ‘कफन’
Ans. (D)

30. गुलेरीजी किस गाँव के मूल निवासी थे?
(A) फतहपुर
(B) गुलेर
(C) मरेर
(D) None Of these

Ans. (B)

2. उसने कहा था – चंद्रधर शर्मा गुलेरी

Subjective Question 2025

प्रश्न 1, ‘उसने कहा था’ कहानी का केन्द्रीय भाव क्या है? वर्णन करें। /Sc. & Com. 202041
उत्तर- लेखक चंद्रधर शर्मा गुलेरी द्वारा लिखित पाठ ‘उसने कहा था’ का केन्द्रीय भाव स्पष्ट होता है कि मुख्य पात्र लहना सिंह जो प्रथम विश्वयुद्ध के दरम्यान भारत सरकार के पक्ष से लड़ता है। प्रस्तुत पाठ में पक्के यथार्थवाद के बीच, सुरूचि की चरण मर्यादा के भीतर, भावुकता का चरम उत्कर्ष अत्यंत निपुणता के साथ संपुटित है। घटना इसकी ऐसी है जैसी बराबर हुआ करती है, पर उसमें भीतर से प्रेम का एक स्वर्गीय स्वरूप झाँक रहा है। निर्लज्जता के साथ पुकार या कराह नहीं रहा है। कहानी भर में कहीं प्रेमी की निर्लज्जता, प्रगल्यता, वेदना की वीभत्स निवृति नहीं है। सुरूचि के सुकुमार स्वरूप पर कहीं आघात नहीं पहुंचता। इसकी घटनाएँ ही बोल रही है, पात्रों के बोलने की अपेक्षा नहीं।

प्रश्न 2. लपटन साहब ( ‘उसने कहा था’ कहानी का पात्र) की जेब से क्या बरामद हुआ था? [Sc. & Com. 2019A]
उत्तर- ‘उसने कहा था’ कहानी में लपटन साहब की जेब से बेल के बराबर तीन गोले निकले।

प्रश्न 3. फिरंगी मेम के बाग में क्या-क्या था ? /Sc. & Com. 2019AJ
उत्तर- प्रस्तुत प्रश्न चंद्रधर शर्मा गुलेरी रचित कहानी ‘उसने कहा था’ से संबंधित है। फिरंगी मेम के बाग में मखमल की सी हरी घास है।

प्रश्न 4. लहना सिंह ने बोधा के प्रति किस त्याग का परिचय दिया था? /Sc. & Com. 2018AJ
उत्तर- लहना सिंह ने बोधा के प्रति विशुद्ध प्रेम, त्याग एवं बलिदार का आदर्श स्थापित किया है। इसमें वह पूर्णरूपेण सफल भी रहा है।

प्रश्न 5. बोधा सिंह कौन है? /Sc. & Com. 20164/
उत्तर- बोधा सिंह ‘उसने कहा था’ शीर्षक कहानी के सूबेदार हजारा सिंह का पुत्र है।

प्रश्न 6. लहना सिंह का प्रेम के बारे में लिखिए। [Sc. & Com. 20144, 20104]
उत्तर- लहना सिंह अपनी किशोरावस्था में एक अंजान लड़की के प्रति आशक्त हुआ था, किन्तु वह उससे प्रणय सूत्र में नहीं बँध सका। कालान्तर में उस लड़की का विवाह सेना में कार्यरत एक सूबेदार से हो गया लहना सिंह सेना में भर्ती हो गया। अचानक अनेक वर्षों के बाद उसे ज्ञात हुआ कि सूबेदारिन ही वह लड़की है जिससे कभी प्रेम किया था। सुबेदारिन ने उससे निवेदन किया कि वह उसके पति तथा सेना में भर्ती एकमात्र पुत्र बोधा सिंह की रक्षा करेगा। लहना ने कहा था कि वह उस वचन को निभायेगा और अपने प्राणों का बलिदान देकर उसने अपनी प्रतिज्ञा का पालन किया। यही उसका वास्तविक प्रेम था।

प्रश्न 7. ‘उसने कहा था’ दिव्य प्रेम पर प्राणोत्सर्ग की कहानी है या नहीं? ISc. & Com. 2009A /
उत्तर- ‘उसने कहा था’ दिव्य प्रेम पर प्राणोत्सर्ग की कहानी हैं। लहना सिंह अपने बचपन की छोटी-सी मुलाकात में उसके मन सूबेदारनी के प्रति जो प्रेम उदित हुआ था उसे वे अंततः तक बनाए रखता है। लहना सिंह अपनी चिंता न करके उसने सूबेदारनी के पति एवं बेटे की रक्षा की, क्योंकि यह ‘उसने कहा था’। अतः यह एक दिव्य प्रेम की कहानी है।

प्रश्न 8. ‘लहना सिंह’ कौन था? अथवा, लहना सिंह का परिचय अपने शब्दों में दें। [Arts 2011A]
उत्तर- लहना सिंह प्रथम विश्वयुद्ध के दरम्यान फ्रांस एवं बेल्जियम 68वीं सूची मैदान में घावों से कमरा नं० 77 सिख राइफल्स जमादार रहता है। वह कभी बचपनावस्था में अमृतसर के भीड़-भरी बाजार में एक आठ वर्षीय बालिका को एक ताँगे के नीचे आने से बचाया था। पुनः वर्षों बाद अपने फौजी मित्र सुबेदार हजारा सिंह की पत्नी के रूप में पाता है। तभी सूबेदारनी लहना सिंह से लड़ाई के दरम्यान सूबेदार हजारा सिंह एवं पुत्र बोधा सिंह को रक्षा करने के लिए निवेदन करती है।
युद्ध में लहना सिंह आत्मविश्वास उत्साह तथा मनोबल से लड़ता है जबकि हमारा देश भारतवर्ष की तरफ से नहीं, किन्तु भारत के शासक अंग्रेजी हुकूमत की ओर से लड़ता है।
लहना शारीरिक दृष्टिकोण से काफी हृष्ट-पुष्ट मालूम पड़ता है और वह इस लड़ाई को जीवन में अदम्य साहस भरे क्षमता से सरकार के द्वारा 15 सिख सैनिकों की बटालियन के साथ दूसरे देश में भेज दिया जाता है। वहाँ का मौसम भी काफी ठंड से भरा हुआ जहाँ शत्रुओं से लोहा लेने के लिए कई दिनों तक बर्फ भरी खंदकों में बैठे रहना पड़ता। रह-रहकर कान के चादर फाड़ देने वाले गोली बारूद के आवाजों के बीच अपनी बटालियन के साथ वह जब जर्मन फौजियों से घिर गया तो दोस्त हजारा सिंह तथा उसके बेटे को पीछे छोड़ते हुए लड़ा तथा पूरी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए बाँका वीर फौजी अंततः शहीद हो जाता है

प्रश्न 9. लहना के गाँव में आया तुर्कीी मौलवी क्या कहता था ?
उत्तर- लहना के गाँव में आया तुर्की मौलवी कहता है कि जर्मनी वाले बड़े पडित हैं। वेद पढ पढ़कर उसमें से विमान चलाने की विद्या जान गए हैं। गौ को नहीं मारते। हिंदुस्तान में आ जाएँगे तो गौहत्या बंद कर देंगे। इसलिए डाकखाने से रुपया निकाल लो, सरकार का राज्य जानेवाला है।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top